Bharat Ki Sainya Kutniti Mein Bdlav
Bharat Ki Sainya Kutniti Mein Bdlav
Virender Singh
SKU:
भारत सैन्य कूटनीति में बदलाव, पाकिस्तान ने आतंकी भेजे तो घुसकर मारेगा भारत। भारत ने पाकिस्तान के साथ सैन्य कूटनीति में बदलाव का संकेत देते हुए उसे बड़ा डिप्लोमेटिक संदेश दिया है। पूर्व विदेश सचिव शशांक इसे एक अच्छा कदम बता रहे हैं। उनका कहना है कि भारत ने यह कदम ऐसे ही नहीं उठाया है। भारत ने इसके माध्यम से पाकिस्तान को सीधे शब्दों में बताने की कोशिश की है कि वह आतंकवाद को बिलकुल भी सहन नहीं करेगा और यदि ऐसा हुआ तो सीमापार कार्रवाई से वह नहीं हिचकेगा। वहीं उसे साफ संकेत ये भी दिया है कि अब दोनों देशों के बीच में बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। पूर्व विदेश सचिव शशांक ने सेना मुख्यालय के मेजर जनरल अशोक नरुला के कथन को काफी मुख्य मानते हुए ये भी कहा कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब साल भर के भीतर दूसरी बार सेना ने न सिर्फ सीमित सैन्य कार्रवाई को अधि कारिक रूप दिया, बल्कि इसके पीछे पाकिस्तान की सेना द्वारा आतंकियों को पनाह देना, उन्हें सीमा पार कराना मुख्य वजह बताया है। इससे पहले जब सेना ने पिछले वर्ष सर्जिकल स्ट्राइक को अधिकारिक रूप दिया था. उस समय भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। शशांक के अनुसार यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पनाह मिल रही है और भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध कदम उठाया है। इस तरह से आतंकवाद के मोर्चे पर ज्यादा भारत मुखर हुआ है।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
Virender Singh
