Bharat Mein Shahri Vikas Dasha Avem Disha
Bharat Mein Shahri Vikas Dasha Avem Disha
Virender Singh
SKU:
आजादी के बाद हुए देश के विकास से संतुष्ट होना चाहिए। फिर विकास अनवरत जारी है और जारी रहेगा। पुराना विकास ही नए विकास की आधारशिला है। आजादी के बाद लोगों तक बिजली, पानी, मकान, गैस आदि मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश हुई। मुश्किल यह है कि गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या अब भी जटिल बनी हुई है। अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है। आजादी के बाद देश में विकास हुआ है, लेकिन जिस गति से होना था वह नहीं हो पाया। जिस समय देश आजाद हुआ उस समय बहुत कम आबादी होने के बावजूद खाद्यान्न की कमी थी। बेरोजगारी की वजह से गरीबों की संख्या निरन्तर बढ़ रही थी, लेकिन देश आजाद होने के बाद से ही इन सारी चीजों में कमी आती गई और अधि कांश मामलों में आत्मनिर्भरता बढ़ी हैं। बावजूद इसके राजनीति और कार्यपालिका में बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से जिस विकास की उम्मीदें देशवासी लगाए बैठे थे, उसमें अपेक्षित सफलता नही मिली। खाद्यान्न में आत्मनिर्भर होने के बावजूद कुप्रबन्धन की वजह से भुखमरी और कुपोषण की समस्या आज भी कायम हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। इस कारण देश की बड़ी आबादी आज भी परेशान हैं।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
Virender Singh
