Bhartiya Sainik Jo Loutkar Ghar Nahin Aaye
Bhartiya Sainik Jo Loutkar Ghar Nahin Aaye
Rampal Singh
SKU:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर, 2015 को हुई केबिनेट बैठक में आजाद भारत में अब तक 22,500 सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए युद्ध स्मारक बनाने का फैसला लिया गया। इसके लिए इंडिया गेट के पास प्रिंसेस पार्क तय किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार बनने के बाद सैन्य बलों की दशकों पुरानी माँग पूरी करने का एलान किया था। इसके तुरंत बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी। समय से इसका काम सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सचिव के नेतृत्व में एक संचालन समिति भी गठित की गई। इसके सहयोग के लिए एक परियोजना प्रबंधन दल का भी गठन किया जाएगा। ब्रिटिश सरकार ने अपनी फौज में शामिल रहे भारतीय सैनिकों की शहादत की याद में दिल्ली का इंडिया गेट बनवाया था। अब इसी जगह एक दीवार पर आजाद वतन के लिए शहीद होनेवालों को भी याद किया जा सकेगा। कई दशक से चले आ रहे इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केबिनेट ने कहा कि यह सरकार शहीद सैनिकों के प्रति आदर और सम्मान के साथ यह स्मारक स्थापित कर रही है। यहाँ आनेवाले लोग देश के लिए समर्पण भाव लेकर जाएँगे और यह साबित करेगा कि सैनिकों की शहादत बर्बाद नहीं गई है।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
Rampal Singh
