Bhartiya Sena Mein Bagawat
Bhartiya Sena Mein Bagawat
R. P. Singh
SKU:
कंपनी का राज अब से समाप्त हुआ और उनके स्थान पर भारत के शासन की बागडोर हमने अपने हाथों में ले ली है। सिवाय उन लोगों के जो हमारी अंग्रेजी प्रजा की हत्या में भाग लेने के अपराधी हैं। बाकी जो लोग भी हथियार रख देंगे, उन सबको माफ कर दिया जाएगा। भारतीयों को गोद लेने की प्रथा आज से जायज समझी जाएगी और दत्तक पुत्रों को पिता की जायदाद और गद्दी का मालिक माना जाएगा। किसी के धार्मिक विश्वासों या धार्मिक रीतिरिवाजों में किसी तरह का हस्तक्षेप न किया जाएगा। देशी नरेशों के साथ कंपनी ने इस समय तक जितनी संधियाँ की हैं, उनकी सब शर्तों का आगे से ईमानदारी से पालन किया जाएगा। इसके बाद किसी भारतीय नरेश की रियासत या उसका कोई अधिकार नहीं छीना जाएगा। सब भारतीयों के साथ ठीक उसी तरह व्यवहार किया जाएगा जिस तरह का अंग्रेजों के साथ, आदि-आदि।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
R. P. Singh
