Cyber Apradh aur Bhartiya Police Vyvstha
Cyber Apradh aur Bhartiya Police Vyvstha
V.S.Baghel
SKU:
समय के साथ बदलते परिवेश में जैसे-जैसे मानव समाज उन्नत होता रहा, आपराधिक प्रवृत्तियाँ भी उन्नत होती चली गईं और नित्य-नए रूप में कानून-व्यवस्था के सामने चुनौती बन कर उभरने लगीं। सूचना व संचार क्रांति ने पूरे विश्व को बदल कर रख दिया है और अपराध जगत पर भी इसका प्रभाव स्वाभाविक रूप से देखा जा सकता है। सच कहें तो अपराध जगत ने अपने नापाक इरादों को कामयाब करने की कोशिशों में सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का सबसे जल्दी और सबसे तेज इस्तेमाल किया है। नतीजतन, पुराने समय के पारम्परिक अपराधों ने सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का हाथ थाम कर नया तथा पहले से और भी ज्यादा भयावह रूप ले लिया है। जहाँ एक ओर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में कम्प्यूटर तथा सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का अग्रणी रूप से प्रयोग किया जा रहा है, वहीं अपराधियों ने भी इसका बेजा इस्तेमाल कह वर्षों पहले ही शुरू कर दिया है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से आपराधिक नेटवर्क को और ज्यादा मजबूती मिली है तथा विश्व भर में बढ़ते आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद एवं अन्य अपराधों में इसका प्रयोग खुल कर सामने आने लगा है। इसके अलावा, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, मानव अंगों की तस्करी, हथियारों की तस्करी जैसे संगीन व संगठित अपराधों में भी नई प्रौद्योगिकी के प्रयोग से गंभीर परिवर्तन आए हैं। हालाँकि अपराधियों द्वारा प्रयुक्त यही अत्याधुनिक संसाधन उन पर कानून का शिकंजा कसने और उनका भंडाफोड़ करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं और जब वे कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं तो यही संसाधन उनके खिलाफ पुख्ता सबूत बन जाते हैं।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
V.S.Baghel
