Pakistan avam Cheen ke Viruddh Bhartiya Ranniti
Pakistan avam Cheen ke Viruddh Bhartiya Ranniti
Rampal Singh
SKU:
पूर्वी लद्दाख में एल. ए. सी. पर जारी टकराव पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद से भी चीन को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि सीमा पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का कोई प्रयास भारत को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। लोकसभा में बयान देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत शांति से हर मुद्दे के हल का पक्षधर है। लेकिन कोई आक्रामक रुख दिखाएगा तो माकूल जवाब दिया जाएगा। भारत मजबूती के साथ खड़ा है और मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा भारत-चीन के बीच 1995 और 1996 में अलग-अलग समझौतों में यह बात शामिल है कि दोनों देश एल. ए. सी. पर न्यूनतम सेना रखेंगे। साथ ही सीमा संबंधी सवाल पर समाधान होने तक दोनों देश एल. ए. सी. को ही मान्यता देंगे। लेकिन चीन ने एल. ए. सी. पर सेना का जमावड़ा बढ़ा कर इन दोनों बातों की अवहेलना की है। 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि इस संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू और अन्य 19 भारतीय जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए लेकिन उन्होंने चीन के सैनिकों को ठीक जवाब दिया। इस खूनी संघर्ष के लिए चीन ने ही हालात बनाए जिसका उसे भी खमियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस सदन को अपने जवानों पर गर्व है। हमारे जवानों ने हमेशा चुनौतियों का डट कर सामना किया और देश का गौरव बढ़ाया।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Hard Cover
Author
Author
Rampal Singh
