Palash
Palash
SKU:
पलाश एक अत्यंत ही प्राचीन वृक्ष है। संस्कृत के लगभग सभी ग्रंथों और काव्यों में मुक्तकण्ठ से पलाश के फ़ूलों की सुंदरता का वर्णन किया गया है। पलाश पीपल के वृक्ष की तरह ही एक अत्यंत ही पूजनीय और पवित्र वृक्ष है। इसकी लकड़ी भी पूजा में शामिल की जाती है। पलाश की गोंद को ही कमरकस कहा जाता है और इस की गोंद विविध रोगों में औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है। पलाश के पत्ते, तने की छाल, जड़ आदि सब औषधीय गुण रखते हैं। खून रोकने के लिए, उदर रोगों में, त्वचा रोगों में, बवासीर में, मुख के रोगों में पलाश का औषधीय प्रयोग होता है। पलाश वृक्ष की पूजा की जाती है। पलाश शोथ-हर और कृमिनाशक होने के साथ-साथ गलित कुष्ठ रोग में भी लाभप्रद है। पलाश एक रसायन है। कई जड़ी-बूटियों के साथ जब इसका मेल हो जाता है तब यह कई रोगों का नाश कर वृद्ध को भी युवा बना देता है और पत्ते हाथियों के लिए पसंदीदा चारा हैं। पलाश ब्रह्मा के लिए बहुत ही पवित्र माना गया है। अग्निहोत्र में पलाश की सभिधाओं के प्रयोग का विधान है। मनोवांछित संतान की प्राप्ति के लिए जो यज्ञ होता है, उसमें पलाश की सभिधाओं की आहुति देने से सफ़लता मिलती है। मैने इस पुस्तक में पलाश के धार्मिक महत्व को दर्शाते हुए इसके औषधीय प्रयोगों को भी दिया है, विश्वास है आप इनका पर्याप्त लाभ उठाएंगे और रोग मुक्त होकर दीर्घायु होंगे।
Couldn't load pickup availability
Share
Binding
Binding
Author
Author
